चार नवंबर को भूटान नरेश आएंगे काजीरंगा

WhatsApp Channel Join Now
चार नवंबर को भूटान नरेश आएंगे काजीरंगा


गोलाघाट (असम), 30 अक्टूबर (हि.स.)। पड़ोसी देश भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक 04 नवंबर को काजीरंगा आएंगे। वे काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के कोहरा वनांचल का भ्रमण करेंगे। काजीरंगा प्रशासन भूटान नरेश के स्वागत के लिए इसी बीच तैयारी शुरू कर दी है। वे दो दिवसीय यात्रा पर काजीरंगा पहुंचेंगे।

काजीरंगा के विभिन्न गेस्ट हाउसों में भूटान के राजा के आगमन के लिए बड़ी संख्या में कमरे आधिकारिक तौर पर बुक किए जा चुके हैं। राजा के आगमन को लेकर गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग तथा नगांव जिला प्रशासन द्वारा विशेष तैयारियां की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story