क्षीर भवानी मेले में भाग लेने के लिए नगरोटा से 4,500 श्रद्धालु रवाना

क्षीर भवानी मेले में भाग लेने के लिए नगरोटा से 4,500 श्रद्धालु रवाना


जम्मू, 26 मई (हि.स.)। कड़ी सुरक्षा के बीच कश्मीरी पंडित समुदाय के सदस्यों सहित लगभग 4,500 श्रद्धालु कश्मीर में वार्षिक क्षीर भवानी मेले में भाग लेने के लिए शुक्रवार को जम्मू के नगरोटा से रवाना हुए।

ज्येष्ठ अष्टमी पर मनाया जाने वाला वार्षिक क्षीर भवानी मेला 28 मई को कश्मीर घाटी के तुलमुल्ला (गंदरबल), टिक्कर (कुपवाड़ा), लक्टीपोरा ऐश्मुकम (अनंतनाग), माता त्रिपुरसुंदरी देवसर (कुलगाम) और माता क्षीरभवानी मंज़गाम (कुलगाम) के मंदिरों में होगा।

इस चार दिवसीय तीर्थ यात्रा को शुक्रवार को जम्मू के मंडलायुक्त रमेश कुमार, राहत आयुक्त केके सिद्धा और प्रमुख कश्मीरी पंडित नेताओं ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मंडलायुक्त रमेश कुमार ने कहा कि राहत विभाग, प्रशासन और सुरक्षा बलों ने इस तीर्थयात्रा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

इस वर्ष देश-विदेश से अनुमानित 60,000 से 70,000 प्रवासी कश्मीरी पंडितों द्वारा वार्षिक मेले के दौरान घाटी के पांच प्रसिद्ध मंदिरों के दर्शन करने की उम्मीद है। प्रशासन ने स्निफर डॉग, मेटल डिटेक्टर और भक्तों के गहन सत्यापन सहित सुरक्षा के कड़े उपाय किए हैं। तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी यात्रा मार्ग में तैनात हैं।

माता क्षीर भवानी वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष किरण वाटल ने बताया कि उपराज्यपाल प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा के बेहतरीन इंतजाम किए हैं। सब कुछ सुचारू रूप से चल रहा है। इस यात्रा के इतिहास में पहली बार इतना बड़ा इंतजाम किया गया है।

उल्लेखनीय है कि क्षीर भवानी मेले का मुख्य आयोजन तुलमुल्ला मंदिर में होता है। विशाल चिनार के पेड़ों की छाया में बसे गांदरबल तुलमुल्ला स्थित क्षीर भवानी मंदिर में बड़ी संख्या में कश्मीर और देश के विभिन्न हिस्सों में बसे पंडित माता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। इस मेले से कश्मीरी पंडितों की कई यादें जुड़ी हैं, जिसके चलते कश्मीरी पंडितों को इसका बेसब्री से इंतजार रहता है।

हिन्दुस्थान समाचार/बलवान/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story