होली पर्व पर 25-26 मार्च को नहीं होंगे खाटू श्याम बाबा के दर्शन

होली पर्व पर 25-26 मार्च को नहीं होंगे खाटू श्याम बाबा के दर्शन
WhatsApp Channel Join Now
होली पर्व पर 25-26 मार्च को नहीं होंगे खाटू श्याम बाबा के दर्शन


जयपुर, 22 मार्च (हि.स.)। सीकर के प्रसिद्ध खाटूश्याम मंदिर में श्रद्धालु दो दिन श्याम बाबा के दर्शन नहीं कर सकेंगे। होली और विशेष सेवा-पूजा के कारण 25-26 मार्च को मंदिर दर्शनों के लिए बंद रहेगा।

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान के अनुसार 25 मार्च को होली के पर्व पर बाबा श्याम की विशेष सेवा-पूजा और 26 मार्च को बाबा का तिलक होगा। इसलिए मंदिर में दर्शन 24 मार्च की रात दस बजे से बंद होंगे, जो 27 मार्च की सुबह साढ़े पांच बजे मंगला आरती के साथ शुरू होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/सुनीत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story