खरीफ फसल की बुआई 704 लाख हेक्टेयर के पार

WhatsApp Channel Join Now
खरीफ फसल की बुआई 704 लाख हेक्टेयर के पार


नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। देश में इस साल के खरीफ सीजन में 19 जुलाई तक 704 लाख हेक्टेयर से अधिक रकबा पर बुआई की गई है।

शुक्रवार काे कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय ने यह आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि इसमें 166.06 लाख हेक्टेयर रकबा में धान की खेती की गई है। पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह रकबा 155.65 लाख हेक्टेयर था।

मंत्रालय के अनुसार पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान 70.14 लाख हेक्टेयर की तुलना में इस वर्ष लगभग 85.79 लाख हेक्टेयर में दलहन की खेती की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / दधिबल यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story