टेक्सास में दिए बयानाें पर घिरते देख नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बचाव में खड़े हुए खरगे

WhatsApp Channel Join Now
टेक्सास में दिए बयानाें पर घिरते देख नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बचाव में खड़े हुए खरगे


नई दिल्ली, 09 सितंबर (हि.स.)। अमेरिका दाैरे के दाैरान दिए बयानाें पर लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी काे घिरते देख कांग्रेस बचाव में आ गई है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने राहुल का बचाव करते हुए कहा कि उन्हाेंने कभी भी भारत काे नहीं बदनाम किया है। भाजपा का आराेप यह भी है कि राहुल गांधी की पुरानी आदत है कि जब भी वह विदेश जाते हैं तो देश के बारे में टीका टिप्पणी करते हैं। अपने ही देश को बुरा दिखाने की कोशिश करते हैं।

साेमवार काे भाजपा के आराेपाें का जवाब देते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मीडिया से बातचीत में कहा, उन्होंने (राहुल गांधी) कभी भारत को बदनाम नहीं किया है और न ही कभी करेंगे, यह हमारा वादा है। उन्हाेंने यह भी कहा कि भाजपा वालों को बहाने की जरूरत होती है और वे हर रोज ऐसे मुद्दे उठाते हैं।

दरअसल, लोकसभा में विपक्ष के नेता और सांसद राहुल गांधी ने टेक्सास में आरएसएस और देश में बेरोजगारी को लेकर कई बयान दिए हैं। राहुल गांधी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखा हमला करते हुए उन्हें चीन का ब्रांड एम्बेसडर बताया है।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साेमवार काे मीडिया से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं। विपक्ष के नेता देश के लिए भी जवाबदेह हैं। देश से बाहर रहकर देश की छवि को नुकसान पहुंचाना देशद्रोह जैसा अपराध है। कोई भी देशभक्त ऐसा नहीं कर सकता। लेकिन लगता है कि कांग्रेस की लगातार तीसरी हार से राहुल गांधी हताश हो गए हैं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि देश में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ रही है। जाे निर्यात केवल 19 लाख करोड़ रुपये का था और अभी निर्यात 75 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। राहुल गांधी अमेरिका जाकर विपक्ष के नेता होने के बावजूद चीन की ब्रांडिंग कर रहे हैं। जो कोई भी विदेश में भारत को गाली देता है। वह देश का दुश्मन होगा, वह विपक्ष का नेता नहीं हो सकता। ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story