खंडेलवाल ने चांदनी चौक सीट से टिकट मिलने पर प्रधानमंत्री का जताया आभार
नई दिल्ली, 02 मार्च (हि.स.)। कारोबारी संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने शनिवार को चांदनी चौक लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव का टिकट मिलने पर खुशी व्यक्त की है।
खंडेलवाल ने हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में चांदनी चौक सीट से भाजपा का उम्मीदवार बनाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने का अवसर देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का हृदय से आभार व्यक्त कर हूं। उन्होंने कहा कि ऐसा होने से आज यह सिद्ध हो चुका है कि पार्टी, भारत माता के लिए ईमानदारी और समर्पण के साथ काम करने वाले हर कार्यकर्ता को न सिर्फ प्रोत्साहित करती है बल्कि और आगे बढ़ने का अवसर भी देती है।
कैट के महामंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की प्रगति के लिए दिन-रात कार्यरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम प्रधानमंत्री द्वारा किए गए सभी महान एवं विकासशील कार्यों को चांदनी चौक निर्वाचन क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता तक प्रचारित करेंगे। इसके साथ ही यह सुनिश्चित करेंगे कि विकसित भारत का दृष्टिकोण आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को 400 से अधिक सीटों जीत दिलाने तक पहुंचाएगा।
कैट महामंत्री ने कहा कि 09 करोड़ भारतीय व्यापारियों का समुदाय इस ऐतिहासिक निर्णय से प्रसन्न है, जो भारत को एक महाशक्ति बनाने में भाजपा के साथ एकजुटता से खड़ा है।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।