अरुणाचल प्रदेश में दो गुटों में संघर्ष में 16 घायल, नामसाई में सड़क अवरुद्ध

अरुणाचल प्रदेश में दो गुटों में संघर्ष में 16 घायल, नामसाई में सड़क अवरुद्ध
WhatsApp Channel Join Now
अरुणाचल प्रदेश में दो गुटों में संघर्ष में 16 घायल, नामसाई में सड़क अवरुद्ध


इटानगर, 14 जनवरी (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के नामसाई जिले में ताई खामती सिंगफो और चाय आदिवासी समुदाय के युवकों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। दोनों पक्षों के बीच हुए हिंसक संघर्ष में आदिवासी समुदाय के 16 से अधिक युवक जख्मी हो गए।

जिला पुलिस मुख्यालय के अनुसार, ताई खामती सिंगफो और चाय आदिवासी समुदाय के युवकों के बीच कार पार्किंग को लेकर शनवार रात हिंसक झड़प हुई। इसके बाद खामती जनजाति समूह के युवकों ने चाय जनजाति आदिवासी युवकों पर हस्त निर्मित बंदूकों और तलवारों से हमला कर दिया। इस हमले में चाय जनजाति आदिवासी समुदाय के 16 से अधिक युवक घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस बीच, चाय आदिवासी समुदाय के सदस्यों ने घटना के विरोध में और हमलावरों के लिए कड़ी सजा की मांग को लेकर रविवार सुबह से नामसाई-असम राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर यातायात अवरुद्ध कर दिया। एहतियात के तौर पर जिला मजिस्ट्रेट ने प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी है। यह आदेश अगले आदेश तक लागू रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट के आदेश में कहा गया है कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने वालों पर कानून के उचित प्रावधानों के तहत मुकदमा चलाया जाएगा। जिलाधिकारी ने जिला पुलिस अधीक्षक को तत्काल जारी आदेश को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/समीप/अरविंद/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story