डिब्रूगढ़ जेल के अंदर खालिस्तानी नेटवर्क का खुलासा

डिब्रूगढ़ जेल के अंदर खालिस्तानी नेटवर्क का खुलासा
WhatsApp Channel Join Now
डिब्रूगढ़ जेल के अंदर खालिस्तानी नेटवर्क का खुलासा


डिब्रूगढ़, 17 फरवरी (हि.स.)। डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार के अंदर से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह द्वारा एक बड़ा संचार नेटवर्क चलाने का खुलासा हुआ है।

असम के पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए शनिवार को बताया कि ऐसा माना जाता है कि अमृतपाल ने कारावास के बावजूद अपनी गतिविधियां जारी रखीं, जिससे राज्य और केंद्रीय अधिकारियों को उसके नेटवर्क पर नकेल कसने के लिए ठोस प्रयास करना पड़ा।

पुलिस महानिदेशक ने कहा कि जेल परिसर के अंदर संदेह के आधार पर की गई छापामारी में कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए। जेल के अंदर उस पर नजर रखी जा रही थी। उसके पास से स्मार्टफोन, कीपैड फोन और स्पाई-कैम पेन सहित विभिन्न अनधिकृत उपकरण बरामद किए गए।

भारतीय खुफिया सूत्रों ने अमृतपाल के इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ संबंधों और आनंदपुर खालसा फौज (एकेएफ) के आतंकवादियों को हथियार देने में उसकी भागीदारी का खुलासा किया है।

उल्लेखनीय है कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को अप्रैल 2023 में गिरफ्तार किया गया था। उस पर राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और विदेशों में भारत-विरोधी गतिविधियों से संबंध रखने का आरोप है।

हिदुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story