छतरपुर: खजुराहों में अस्पताल नहीं एम्स की स्थापना की जरूरत: वीडी शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
छतरपुर: खजुराहों में अस्पताल नहीं एम्स की स्थापना की जरूरत: वीडी शर्मा


छतरपुर, 2 अगस्त (हि.स.)। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने शुक्रवार को लोकसभा के बजट सत्र में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में अच्छे अस्पताल और स्वास्थ्य सुविधाएं ना होने का मामला उठाया। स्वास्थ्य पर चर्चा के दौरान खजुराहों सांसद और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा में बुन्देलखंड क्षेत्र में खजुराहो से सांसद हूं।

बुन्देलखंड का संपूर्ण क्षेत्र स्वास्थ्य की दृष्टि से पीछे है। खजुराहो वर्ल्ड हेरिटेज है पीएम जा की आईकोनिक सिटी है। वहां पर 30 बिस्तर का अस्पताल ना होने से विदेशी पर्यटकों को परेशानी होती है। वीडी शर्मा ने खजुराहो संसदीय क्षेत्र में एम्स की स्थापना करने की मांग रखी। नेशनल एवरेज के हिसाब से बुन्देलखंड में स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैँ। वीडी शर्मा ने कहा एनएफएचएस की (नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे) की रिपोर्ट के मुताबिक बुन्देलखंड क्षेत्र में राष्ट्रीय औसत की दृष्टि से स्वास्थ्य की सुविधाओं में घनत्व बहुत कम है। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हों या अन्य स्वास्थ्य के केन्द्र हों उनके बारे में चिंता व्यक्त की गई है। बुन्देलखंड क्षेत्र में 500 किलोमीटर तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं ना होने के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस क्षेत्र में रेफरल स्वास्थ्य सेवाएं भी लगभग नगण्ड है। इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा के लिए भोपाल, इंदौर नागपुर जाना पड़ता है। स्वास्थ्य की दृष्टि से इस क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। खजुराहो संसदीय क्षेत्र के तीन जिलों में मेडिकल कॉलेज नहीं हैं। वीडी शर्मा ने कहा मेरे संसदीय क्षेत्र खजुराहो में तीन जिले आते है। इन तीनों जिलों में एक भी मेडिकल कॉलेज नहीं है। बुन्देलखंड क्षेत्र में यूपी का हिस्सा भी आता है। सागर दतिया और झांसी में मेडिकल कॉलेज है। लेकिन बाकी क्षेत्र में मेडीकल कॉलेज ना होने से परेशानी आ रही है। खजुराहो वर्ल्ड हेरिटेज है। पीएम की आईकोनिक सिटी है। वहां पर 30 बिस्तर का अस्पताल ना होने से विदेशी पर्यटकों को परेशानी होती है। जी-20 की बैठक प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद से खजुराहो में हुई। एम्स की सुविधा जो देश के अन्य क्षेत्रों में मिल रहीं है। बुन्देलखंड क्षेत्र के खजुराहो जहां एयर कनेक्टिविटी है। रोड कनेक्टिविटी भी है। बुन्देलखंड में एम्स की सुविधा हो तो लोगों को मदद मिल सकेगी। योगा नेचुरोपैथी का ऑल इंडिया सेंटर स्थापित करने की मांग संसद में की गई । सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि खजुराहो क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जो मेडिकल कॉलेजों को सुविधा मिलती है। बुन्देलखंड के अस्पतालों में आयुष्मान योजना से वैसी सुविधा दी जाए। खजुराहो में सांस्कृतिक और अध्यात्म का केन्द्र है। जीरो पॉल्यूशन का क्षेत्र है। प्राकृतिक क्षेत्र होने के कारण खजुराहो में योग और नेचुरोपैथी का ऑल इंडिया सेंटर खुलने का प्रस्ताव है। ऑल इंडिया का सेंटर बने या सेंट्रल यूलिवर्सिटी बनाई जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर / राजू विश्वकर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story