खालिस्तानी आतंकी 'पन्नू' के खिलाफ एनआईए ने दर्ज किया मामला
नई दिल्ली, 20 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह ‘पन्नू’ के हालिया धमकी वाले वीडियो पर मामला दर्ज किया है। पन्नू ने एयर इंडिया से यात्रा करने वाले यात्रियों और एयरलाइन को धमकी दी थी।
एनआईएन ने पन्नू के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 153ए और 506 तथा गैर कानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम 1967 की धारा 10, 13, 16, 17, 18बी और 20 के तहत मामला दर्ज किया है।
उल्लेखनीय है कि एक वीडियो में पन्नू ने सिखों को एयर इंडिया के विमान से यात्रा नहीं करने की सलाह दी थी और दावा किया था कि 19 नवंबर के बाद एयर इंडिया से यात्रा करने पर जान को खतरा हो सकता है। पन्नू ने इसके अलावा धमकी दी थी कि एयर इंडिया को दुनिया भर में संचालन नहीं करने दिया जाएगा। पन्नू ने अपने वायरल वीडियो मैसेज में धमकी दी थी कि 19 से नवंबर को इंदिरा गांधी की जयंती पर इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को बंद रखा जाए।
पन्नू ‘सिख फॉर जस्टिस’ संगठन से जुड़ा है। इसे गृह मंत्रालय ने 10 जुलाई, 2019 को यूएपीए के तहत प्रतिबंधित किया था। इसके अलावा पन्नू को भी 1 जुलाई, 2020 को इस कानून के तहत आतंकी घोषित किया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार/अनूप/जितेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।