केशव चंद्रा एनडीएमसी के नए चेयरमैन नियुक्त
नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी केशव चंद्रा को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है।
केशव चंद्रा 1995 बैच के अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (एजीएमयूटी) कैडर के आईएएस अधिकारी हैं। वह केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य सचिव के रूप में कार्यरत थे।
उनकी नियुक्ति एनडीएमसी के पूर्व चेयरमैन नरेश कुमार के 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने के बाद रिक्त हुए पद पर की गई है।
एमएचए निदेशक अनीश मुरलीधरन ने बुधवार को इस संबंध में दिल्ली के उपराज्यपाल के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर सूचित किया है। इसमें कहा गया है कि सक्षम प्राधिकारी के अनुमोदन से केशव चंद्र, आईएएस (एजीएमयूटी:1995) को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से अगले आदेश तक नई दिल्ली नगरपालिका परिषद का चेयरमैन नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।