सांसद शशि थरूर ने की काेचिंग संस्थान हादसा मामले की जांच की मांग

WhatsApp Channel Join Now
सांसद शशि थरूर ने की काेचिंग संस्थान हादसा मामले की जांच की मांग


नई दिल्ली, 29 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली के काेचिंग संस्थान में हुई छात्र-छात्राओं की माैत का मामला साेमवार काे संसद में गूंजा। केरल के तिरुवंतपुरम से कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने साेमवार काे कहा कि देश की सेवा की भावना काे लेकर दिल्ली में आकर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं की माैत परिजनाें के लिए असहनीय है। इस तरह की घटना दाेबारा नहीं हाे, इसलिए इस मामले की गहनता से जांच हाेनी चाहिए। सांसद ने हादसे के लिए नगर निगम की लापरवाही बताया।

ओल्ड राजेंद्र नगर के काेचिंग संस्थान की घटना के बारे में आज लोकसभा में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह एक ऐसा मामला है, जिसमें मुआवजा मिलना चाहिए। लेकिन कोई भी मुआवजा युवक-युवती के जीवन काे हाेने-वाले नुकसान के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता है। उन्हाेंने कहा कि कई गंभीर मुद्दे हैं, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

थरूर ने कहा, दुख की बात है कि बुनियादी मानदंडों का उल्लंघन कर ऐसे काेचिंग संस्थान चलाए जा रहे हैं। इसमें अग्नि व बाढ़ से सुरक्षा के इंतजाम तक नहीं हैं। नगर निगम अपनी जिम्मेदारी काे पूरी नहीं कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / बिरंचि सिंह / रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story