केरल की पूर्व माकपा विधायक पी. आयशा पोट्टी कांग्रेस में शामिल

WhatsApp Channel Join Now
केरल की पूर्व माकपा विधायक पी. आयशा पोट्टी कांग्रेस में शामिल


केरल की पूर्व माकपा विधायक पी. आयशा पोट्टी कांग्रेस में शामिल


तिरुवनंतपुरम, 13 जनवरी (हि.स.)। केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की वरिष्ठ नेता एवं कोट्टारक्कारा विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुकीं पी. आयशा पोट्टी मंगलवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं।

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सन्नी जोसेफ ने यहां आयोजित धरना-प्रदर्शन स्थल पर पोट्टी को औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार नेता प्रतिपक्ष सतीशन के साथ हुई बैठक में अपनी मांगें माने जाने के बाद पोट्टी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का फैसला लिया। उनकी मांग थी कि आगामी विधानसभा चुनाव में कोट्टारक्कारा विधानसभा क्षेत्र से उन्हें पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाए।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद पोट्टी ने कहा कि माकपा के भीतर उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा लेकिन वह इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा नहीं करना चाहतीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस में शामिल होने का उनका निर्णय किसी पद या सत्ता की लालसा का परिणाम नहीं है, बल्कि यह वर्षों की राजनीतिक और सामाजिक मेहनत का स्वाभाविक नतीजा है।

पोट्टी ने कहा कि उन्हें माकपा के कार्यकर्ताओं से कोई शिकायत नहीं है लेकिन पार्टी नेतृत्व का कार्य करने का तरीका पहले जैसा नहीं रहा। उल्लेखनीय है कि माकपा नेतृत्व से मतभेदों के कारण पोट्टी पिछले कुछ समय से पार्टी के कार्यक्रमों से दूरी बनाए हुए थीं। पोट्टी कोट्टारक्कारा सीट का लंबे समय तक प्रतिनिधित्व करने वाले दिग्गज नेता आर. बालकृष्ण पिल्लई को हराकर पहली बार चर्चा में आई थीं। इसके बाद उन्होंने इस सीट से लगातार तीन चुनाव जीतकर अपनी मजबूत राजनीतिक पकड़ साबित की।

आयशा पोट्टी ने वर्ष 2006 में आर. बालकृष्ण पिल्लई को 12,968 मतों से हराकर पहली बार विधानसभा में प्रवेश किया था। वर्ष 2011 में उन्होंने अपनी जीत का अंतर बढ़ाकर 20,592 मत कर दिया और 2016 में 42,632 मतों के भारी अंतर से चुनाव जीतीं। विधायक बनने से पहले वह कोल्लम जिला पंचायत की अध्यक्ष रही थीं।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / उदय कुमार सिंह

Share this story