सामाजिक न्याय का सिर्फ ढिंढोरा पीटते हैं विपक्षी दलः अनुप्रिया पटेल
फतेहपुर, 04 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री और अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल ने रविवार को कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फैसला सराहनीय है। इसको लेकर पार्टी की 07 फरवरी की बैठक में प्रधानमंत्री के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पास किया जाएगा। अनुप्रिया ने कहा कि विपक्षी दल और उनकी सरकारें सिर्फ सामाजिक न्याय का ढिंढोरा पीटते हैं लेकिन एनडीए सरकार धरातल पर काम करके दिखाती है।
अनुप्रिया पटेल ताम्बेश्वर मंदिर के पास पार्टी के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने भारतीय न्याय व्यवस्था में सुधार की मांग करते हुए कहा कि न्याय व्यवस्था को समावेशी बनाया जाना चाहिए। उसके लिए सबसे पहले भारतीय न्यायिक सेवा आयोग का गठन करके समाज के सभी वर्गों के लोगों का बराबर का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है। तभी समाज के पिछड़े, दलित, गरीब तबके के लोगों को अधिकार, भागीदारी व सम्मान मिल पाएगा। इसके लिए हमारी पार्टी निरंतर संघर्ष कर रही है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल का काफिला जिले की सीमा में जैसे ही प्रवेश किया, पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत के बाद सैकड़ों चार पहिया वाहनों एवं मोटरसाइकिल के काफिले के साथ केंद्रीय मंत्री पटले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/बृजनंदन/पवन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।