केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने ऋषिकेश में की गंगा आरती, मां गंगा से मांगा आशीर्वाद

केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने ऋषिकेश में की गंगा आरती, मां गंगा से मांगा आशीर्वाद
WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने ऋषिकेश में की गंगा आरती, मां गंगा से मांगा आशीर्वाद


केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने ऋषिकेश में की गंगा आरती, मां गंगा से मांगा आशीर्वाद


-देश और प्रदेश में की खुशहाली की कामना

ऋषिकेश, 09 दिसम्बर (हि.स.)। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को ऋषिकेश में गंगा पूजन किया और गंगा आरती में शामिल हुए। उन्होंने मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

देहरादून में आयोजित उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रतिभाग करने के पश्चात ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन पहुंचे थे। यहां पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि ने उनका स्वागत किया। इसके पश्चात केंद्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री धामी गंगा पूजन और आरती कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम होने के बाद केंद्रीय मंत्री शाह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल, सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, योग गुरु बाबा रामदेव, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवीन्द्र पुरी, स्वामी कैलाशानन्द, स्वामी ईश्वरानन्द और अन्य संतगण आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/विक्रम/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story