जातिगत जनगणना के लिए समय आने पर विचार करेगी भाजपा: साध्वी निरंजन ज्योति
फतेहपुर, 30 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कहा समय आने पर भाजपा अपनी राय स्पष्ट करेगी। यह बातें केंद्रीय मंत्री असोथर विकास खंड के सुसुवन बुजुर्ग गांव में भारत विकसित यात्रा के दौरान पत्रकार के सवालों के जवाब में कही। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं से छूटे हुए लाभार्थियों को लाभ पहुंचाने पर डबल इंजन की सरकार काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा 2014, 2019 से ज्यादा 2024 में सीटें जीतकर सत्ता में वापसी करेगी। हमारी सरकार चाहती है कि जिनको योजनाओं का लाभ नहीं मिला है, उन लोगों तक सरकार खुद चलकर उनको योजनाओं से लाभान्वित करेगी। प्रधानमंत्री मोदी देश को विकासशील से विकसित देश की तरफ ले जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।