केजरीवाल का इस्तीफा देना चुनावी चाल, राजनीतिक पैंतरेबाजी : मायावती
लखनऊ, 17 सितंबर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को सिर्फ चुनावी चाल और राजनीतिक पैंतरेबाजी बताया है। मायावती ने सवाल किया कि केजरीवाल के जेल में रहने के दौरान दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत समस्याएं झेलीं हैं, उसका हिसाब कौन देगा।
मायावती ने मंगलवार को एक्स पोस्ट में कहा कि केजरीवाल का दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अब इस्तीफा देना वास्तव में जनहित, जनकल्याण से दूर कहीं इनकी चुनावी चाल व राजनीतिक पैंतरेबाजी तो नहीं। उनके लम्बे समय तक जेल में रहने के कारण दिल्ली की जनता ने जो अनगिनत असुविधाएं व समस्याएं झेलीं हैं उसका क्या, उसका हिसाब कौन देगा?
उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने अपनी पूर्व की घोषणा के मुताबिक मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने शाम करीब साढ़े 4 बजे अपना इस्तीफा दिल्ली के उप-राज्यपाल को सौंपा।
..................
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।