केदारनाथ धाम मार्ग फिर अवरुद्ध, स्लाइडिंग जोन में फंसे 1000 तीर्थयात्रियों को एसडीआरएफ ने निकाला
देहरादून, 02 सितंबर (हि.स.)। भारी बारिश के कारण सोमवार को श्रीकेदारनाथ धाम मार्ग गौरीकुंड से सोनप्रयाग के बीच अवरुद्ध हो गया है। इसके चलते कई श्रद्धालु स्लाइडिंग जोन में फंसे हुए हैं। इन यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए एसडीआरएफ टीम रेस्कयू में जुटी हुई है।
दरअसल, सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्रीकेदारनाथ बाबा का दर्शन करने जा रहे थे। इसी बीच भारी बारिश के चलते श्रीकेदारनाथ धाम की यात्रा पर आए श्रद्धालुओं को गौरीकुंड से सोनप्रयाग के मध्य बने स्लाइडिंग जोन में फंसे पाया गया। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर सोनप्रयाग में लगभग एक हजार यात्रियों को स्लाइडिंग जोन से सुरक्षित बाहर निकाला, तब जाकर तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली।
हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।