केदारनाथ धाम में कपाट बन्द होने के बाद पहली बर्फबारी
-बर्फबारी के चलते धाम में चल रहे पुर्ननिमार्ण कार्य भी प्रभावित
रुद्रप्रयाग/केदारनाथ, 28 नवम्बर (हि.स.)। केदारनाथ धाम में मौसम खराब बना हुआ है। धाम में कल रात से जमकर बर्फबारी हो रही है। धाम में एक फीट से अधिक तक बर्फ गिर चुकी है। इसके चलते धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी बंद पड़ गए हैं।
केदारनाथ धाम में बर्फबारी का सिलसिला जारी हो गया है। बाबा केदार के कपाट बंद होने के बाद यह पहली बर्फबारी है। कपाट बंद होने से कुछ दिन पहले ही बर्फ गिरी थी। धाम में चल रहे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य भी बर्फबारी के चलते बंद हो गए हैं। फिलहाल धाम में लगातार बर्फ गिरने का सिलसिला जारी है। कल से अभी तक धाम में एक फीट से अधिक बर्फ गिर गई है। फिलहाल धाम में कुछ मजदूर और साधु संत ही रह रहे हैं। बर्फबारी के चलते धाम में अत्यधिक ठंड बढ़ गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।