आस्था पथ पर लगे एलसीडी टीवी पर होंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन

आस्था पथ पर लगे एलसीडी टीवी पर होंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन
WhatsApp Channel Join Now
आस्था पथ पर लगे एलसीडी टीवी पर होंगे बाबा केदारनाथ के दर्शन










केदारनाथ,17 मई (हि.स.)। विश्व प्रसिद्ध और 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के दरबार में देश-विदेश से पहुंच रहे भक्तों को अब मायूस नहीं होना पड़ेगा। श्रद्धालुओं को भगवान शिव की महिमा का वर्णन अब आस्था पथ से भी दिखेगा। जिला प्रशासन की पहल पर जिला पर्यटन विभाग के माध्यम से केदारपुरी में एलसीडी टीवी लगवाए गए हैं। इन टीवी स्क्रीन पर बाबा केदारनाथ के मंदिर के लाइव दर्शन होंगे। इसके साथ ही इस पर भगवान शिव की कथाएं और महिमाओं का प्रसारण भी होगा। इसके अलावा टीवी पर स्वास्थ्य और यात्रा से जुड़ी गाइडलाइंस भी प्रसारित की जाएंगी। आस्था पथ पर 50 इंच के 10 टीवी लगाए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story