कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, छानबीन में नहीं मिला काेई विस्फोटक

WhatsApp Channel Join Now
कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, छानबीन में नहीं मिला काेई विस्फोटक


कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, छानबीन में नहीं मिला काेई विस्फोटक


कवर्धा/रायपुर, 16 अप्रैल (हि.स.)। कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी का ईमेल मिलने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस मेल के बाद पूरे कलेक्ट्रेट कार्यालय को सील कर गहन छानबीन की गई, लेकिन काेई आपत्तिजनक वस्तु या काेई विस्फाेट

मिलने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। पुलिस की साइबर शाखा मामले की जांच कर रही है। मेल में तमिलनाडु में एआईएडीमके नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी की हत्या की साजिश का भी जिक्र किया गया है।

जिला प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार यह धमकी भरा मेल कश्मीर से आया है। इस मेल में बुधवार दोपहर ढाई बजे तक की टाइमिंग दी गई।

कबीरधाम (कवर्धा) के कलेक्टर गोपाल वर्मा ने बताया है कि मेल मिलने के बाद सतर्कता बरतते हुए तुरंत इसकी सूचना पुलिस काे दी गई। इसके

बाद पूरे कार्यालय काे सील कर बम डिस्पोजल दस्ता को बुलाया गया। पुलिस ने बम डिस्पाेजल दस्ता के साथ कलेक्टर कार्यालय के अंदर बारीकी से छानबीन की। कबीरधाम जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र छवाई ने बताया कि यह मेल कबीरधाम कलेक्टर के आधिकारिक मेल आईडी पर आयी है। मेल में कहा गया, ‘‘कवर्धा जिला मुख्यालय में स्थित कलेक्टर कार्यालय में एक बारूदी सुरंग इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस लगायी गयी है और हम इसे दोपहर 2.30 बजे तक उड़ा देंगे। उन्हाेंने बताया कि तलाशी के दाैरान कोई आपत्तिजनकजनक वस्तु बरामद नहीं हुई है ।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Share this story