पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को झटका, कौस्तव बागची ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को झटका, कौस्तव बागची ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान
WhatsApp Channel Join Now
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस को झटका, कौस्तव बागची ने किया पार्टी छोड़ने का ऐलान


- भाजपा में शामिल होने की अटकलें

कोलकाता, 28 फरवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में तगड़ा झटका लगा है। कलकत्ता हाई कोर्ट के नामी वकील और कांग्रेस नेता कौस्तव बागची ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स के जरिए इसकी घोषणा की। कौस्तव बागची ने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी और गुलाम अहमद मीर को भेजा है। लोकसभा के आगामी चुनाव से पहले बागची के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें हैं।

कौस्तव बागची ने चिट्ठी में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए लिखा, ''मैं एक बात बार-बार बोल रहा हूं कि कांग्रेस के भ्रष्ट तृणमूल से हाथ मिलाने के खिलाफ हूं। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व बंगाल इकाई को कोई महत्व नहीं देता है। इसलिए मैं अपने स्वाभिमान से समझौता नहीं करना चाहता और पार्टी से इस्तीफा देता हूं।''

बागची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ एक टेलीविजन चैनल पर विवादित टिप्पणी कर सुर्खियों में आये थे। इस मामले में उनके खिलाफ कोलकाता के बड़तला पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई थी। उनसे कई घंटों की पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, बाद में उन्हें जमानत मिली गई थी।

जमानत मिलने के बाद बागची ने बीच सड़क पर बैठकर अपना सिर मुंडवाया था। इसके साथ ही उन्होंने ममता सरकार को बंगाल से विदा करने की शपथ ली थी। कौस्तव ने तब कहा था कि जब तक ममता सरकार की राज्य से विदाई नहीं होती है, तब तक वह अपने सिर पर बाल नहीं रखेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story