उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का किया उद्घाटन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का किया उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का किया उद्घाटन


कठुआ 04 जनवरी (हि.स.)। माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरूवार को जम्मू कश्मीर के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने जिला कठुआ के घाटी में स्थित बायोटेक इंडस्ट्रियल पार्क में उत्तर भारत में उभरते स्टार्टअप के तहत बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन किया।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को पठानकोट एयरबेस पहुंचे। जहां पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, वायुसेना एवं पुलिस के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बाद में उप राष्ट्रपति कठुआ के लिए रवाना हुए। कठुआ में उन्होंने बायोटेक स्टार्टअप एक्सपो का उद्घाटन किया। उसके बाद उपराष्ट्रपति ने बायोटेक इंडस्ट्रियल पार्क में पौधारोपण किया। इसी बीच उद्योग जगत के प्रतिनिधियों और विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख नागरिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने उपराष्ट्रपति से मुलाकात की। उन्होंने कठुआ का दौरा करने वाले पहले उपराष्ट्रपति होने के लिए श्री धनखड़ को धन्यवाद दिया। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर में हो रहे सकारात्मक बदलावों पर प्रकाश डाला।

उद्घाटन समारोह के बाद उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कार्यक्रम स्थल पर जनसभा को संबोधित किया। 2024 में यह मेरा परम सौभाग्य है कि कठुआ में मेरा पहला सार्वजनिक कार्यक्रम है। कठुआ पावन स्थान है, राष्ट्रवाद का सार्थक स्रोत है। यहां आकर मैं अभीभूत हूं, प्रेरणा से भरपूर हूं और संकल्प के साथ कठुआ भूमि का संदेश लेकर दिल्ली जाऊंगा। उन्होंने कहा कि इस भूमि पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की अमिट छाप है। इस भूमि पर एक संकल्प देश के सामने आया है। वह संकल्प इस कालखंड में पूरा हो गया। सोचा नहीं था कि 370 कभी खत्म होगा। भारत के संविधान का वह प्रावधान जिसको संविधान में अस्थायी कहा गया वह हमारे लिए नासूर बन गया था। उन्होंने कहा कि आज कितना अच्छा दिन है की वह प्रावधान देश के कानून में नहीं है। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री, विधायिका, लोकसभा, राज्यसभा और न्यायपालिका को बधाई दी। उन्होंने कहा कि तीनों ने एकमत से धारा 370 को हमारे संविधान से हटा दिया। और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना पूरी तरह से सफल हुआ। उन्होने कहा कि राजनीति करना सभी का मौलिक अधिकार है लेकिन विकास पर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए। विकास से हर क्षेत्र और हर वर्ग का विकास होता है। उन्होंने कहा कि 1990 में जब वह जम्मू कश्मीर में आए थे, उस वक़्त वह मंत्री थे और उस वक़्त के हालात और आज के हालातों में ज़मीन आसमान का फ़र्क है। आज जम्मू कश्मीर फिजा बदल चुका है।

स्टार्टअप पर बात करते हुए उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि स्टार्टअप के लिए अनुकूल पारिस्थितिकी तंत्र बनाने पर सरकार का ध्यान देश में नवाचार को बढ़ावा देने में सहायक रहा है। यह एक्सपो जम्मू-कश्मीर और भारत के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार, उद्योग जगत के नेताओं और इच्छुक उद्यमियों के साथ मिलकर काम करने के सामूहिक दृष्टिकोण का एक प्रमाण है। जैव प्रौद्योगिकी उद्योग अनुसंधान सहायता परिषद ने देश भर में जैव प्रौद्योगिकी नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र के लिए तेजी से अभूतपूर्व विकास के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य किया है। यह क्षेत्र इसका उपरिकेंद्र और तंत्रिकाकेंद्र बनता जा रहा है। जम्मू और कश्मीर नवाचार और उद्यमिता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है। इस क्षेत्र में स्टार्टअप क्रांति सराहनीय है। जम्मू कश्मीर विविध परिदृश्यों, समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और परंपराओं की भूमि है।

हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story