(अपडेट) अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब हीरानगर से बरामद दो आईईडी बम निरोधक दस्ते ने नष्ट की
कठुआ, 30 जनवरी (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब हीरानगर में बरामद की गईं दो आईईडी को बम निरोधक दस्ते ने नष्ट कर दिया है। बरामद आईईडी में एक 1.5 किलो, जबकि दूसरे का वजन 01 किलोग्राम था। आईईडी रखने वाले प्लास्टिक के कंटेनरों के ऊपर प्लास्टर ऑफ पेरिस लेपा गया था।आईईडी लगाने के लिए जिम्मेदार लोगों की गिरफ्तारी के लिए आगे की जांच जारी है।
जिला पुलिस कठुआ के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप ने मंगलवार को रोजाना की तरह तलाशी अभियान चलाया था। इस दौरान तहसील हीरानगर के अधीन पड़ते बेई नाला पर झाड़ियों से पॉलीथीन में पैक की गई दो संदिग्ध वस्तुएं बरामद की गईं। इस पर तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। जांच करने पर पाया गया कि दोनों वस्तुएं आईईडी थीं। प्रत्येक आईईडी एक प्लास्टिक की बोतल के भीतर थी और इसमें एक इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, एक 9 वोल्ट की मलेशियाई बैटरी, एक सर्किट, स्प्लिंटर्स के रूप में काम करने वाले स्क्रू और विस्फोटक सामग्री जैसे घटक शामिल थे।
इसके अतिरिक्त आईईडी रखने वाले प्लास्टिक कंटेनरों को प्लास्टर ऑफ पेरिस से लेपित किया गया था। एक आईईडी का अनुमानित वजन 1.5 किलोग्राम था, जबकि दूसरे का वजन 01 किलोग्राम था। बम निरोधक दस्ते ने संभावित खतरे को पहचानते हुए मौके पर ही नष्ट कर दिया। नियंत्रित विस्फोट के बाद डिवाइस को कब्जे में ले लिया गया। संबंधित पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान/सुनीत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।