कूटा के सैडा सुखाल में एक बार फिर से दिखे संदिग्ध, सर्च ऑपरेशन जारी
कठुआ 13 जून (हि.स.)। कठुआ जिला के थाना हीरानगर के कूटा के पास ग्राम सैडा सुखाल में एक बार फिर से संदिग्ध दिखने की खबर सामने आई है। जिसके बाद सुरक्षाबल मौके पर पहुंच चुके हैं और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है।
गौरतलब हो के दो दिन पहले इसी गांव में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो आतंकवादियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया था। ठीक दो दिन के बाद फिर से एक स्थानीय महिला को दो और संदिग्ध दिखे, जिसके बाद महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस के साथ अन्य सुरक्षा एजेंसियां मौके पर पहुंच गई हैं और उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग से कंडी क्षेत्र कूटा गांव की ओर आने-जाने वालों वाहनों की तलाशी ली जा रही है। गांव के आसपास के पूरे क्षेत्र को फिर से घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। वहीं कयास लगाया जा रहा है कि चार से पांच आतंकवादी इस क्षेत्र में छिपे हुए हैं और दो आतंकवादी जोकि दो दिन पहले मुठभेड़ में ढेर हो गए थे, वह गांव में पानी की तलाश में पहुंचे थे। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा डालकर दोनों आतंकवादियों को मार गिराया था। अब इनके साथ दो अन्य आतंकवादियों का भी कयास लगाया जा रहा है जिन्हें गांव की एक स्थानीय महिला ने देखा है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक सर्च ऑपरेशन जारी था।
हिन्दुस्थान समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।