3 करोड़ लखपति दीदी बनाने में प्रधानमंत्री के सपने को पूरा करेगी कठुआ की कीर्ति शर्मा
कठुआ 20 फरवरी (हि.स.)। मंगलवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू दौरे के दौरान सभा में बैठे लाभार्थियों के साथ संवाद सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर कठुआ जिले की पहाड़ी तहसील बसोहली की लाभार्थी कीर्ति शर्मा को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत करने का अवसर मिला।
कीर्ति शर्मा ने बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वादा किया कि वह स्वयं सहायता समूह के बीच 3 करोड़ लखपति दीदी बनाने में उनके सपने को पूरा करने में उनका सहयोग करेगी। जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दी और प्रोत्साहित किया। बातचीत के दौरान कीर्ति शर्मा ने बताया कि उनके समूह का नाम अयान है। उन्होंने बताया कि समूह से जुड़ने से पहले उनका कोई रोजगार नहीं था और ना ही कोई पहचान थी। समूह से जुड़ने से उनके परिवार को और अपने आप को आत्मनिर्भर बनाने का मौका मिला। समूह में जुड़ने से अपने क्षेत्र की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने में सफल रहीं। उन्होंने बताया कि समूह से तीन लाख का लोन लेकर एक गाय ली और अपना रोजगार चालू किया। जिससे मेरे महीने की आय शुरू हो गई। बाद में अपने समूह की महिलाओं को साथ मिलकर तीन गाय ली जिसके लिए एक लाख का लोन लिया। वहां से मेरे साथ-साथ मेरी समूह की महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनने का रास्ता मिला।
इसी बीच प्रधानमंत्री ने कीर्ति से पूछा कि उनके समूह में कितनी बहने हैं और क्या-क्या काम कर रही है। जिसपर कीर्ति ने बताया कि उनके समूह में आठ बहने हैं और कुछ बहाने सिलाई भी करती है और आपने रोजगार को बढ़ा रहीं हैं। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कीर्ति से पूछा कि उनका एक सपना है जिसमें 3 करोड़ महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के जरिए लखपति देखना चाहता हूं, क्या आप मेरी मदद करेंगी। जिस पर कीर्ति ने बताया कि उनके क्षेत्र में 5871 के करीब महिलाएं हैं जिन्हें वह इन योजनाओं के प्रति जागरुक कर रही हैं और उनके इस सपने को पूरा करेने में सहयोग करेगी। जिसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी और आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।
हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन//बलवान
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।