कश्मीरी युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत 170 युवाओं ने किया दिल्ली विधानसभा का भ्रमण

WhatsApp Channel Join Now
कश्मीरी युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत 170 युवाओं ने किया दिल्ली विधानसभा का भ्रमण


नई दिल्ली, 19 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय एकता और युवा सहभागिता को मजबूत करने के उद्देश्य से जम्मू-कश्मीर के छह जिलों से आए 170 युवाओं के प्रतिनिधिमंडल ने मेरा युवा भारत पहल के अंतर्गत सोमवार को दिल्ली विधानसभा का भ्रमण किया। कश्मीरी युवा विनिमय कार्यक्रम के तहत आयोजित इस दौरे में युवाओं ने संसदीय प्रक्रियाओं, डिजिटल विधान व्यवस्था, सौर ऊर्जा आधारित कार्यप्रणाली और ऐतिहासिक विरासत से प्रत्यक्ष रूप से परिचय किया।

दिल्ली विधानसभा सचिवालय के अनुसार, इन युवाओं को विधान सभा की कार्यप्रणाली, प्रश्नकाल, विधायी बहसों और लोकतांत्रिक शासन में निर्वाचित प्रतिनिधियों की भूमिका से अवगत कराया गया। उन्हें विधानसभा भवन के ऐतिहासिक और स्थापत्य महत्व की जानकारी भी दी गई, जो ब्रिटिश काल में केंद्रीय विधान परिषद और बाद में अस्थायी केंद्रीय सचिवालय के रूप में प्रयुक्त हुआ था।

भ्रमण के दौरान युवाओं को बताया गया कि विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली विधानसभा देश की पहली पूर्णतः सौर ऊर्जा से संचालित विधानसभा बन चुकी है। इसके साथ ही सदन की कार्यवाही राष्ट्रीय ई-विधान एप्लीकेशन (नेवा) के माध्यम से पूरी तरह डिजिटल प्रणाली पर आधारित है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि अध्यक्ष की परिकल्पना दिल्ली विधानसभा को राष्ट्रीय महत्व के सांस्कृतिक और विरासत स्थल के रूप में विकसित करने की है।

प्रतिभागियों ने विठ्ठलभाई पटेल सहित प्रमुख नेताओं के योगदान के बारे में जाना और सचिवालय के अधिकारियों के साथ संवाद कर विधायी प्रक्रियाओं तथा लोक प्रशासन से जुड़े प्रश्न पूछे।

यह कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय की मेरा युवा भारत पहल के अंतर्गत गृह मंत्रालय के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में अनंतनाग, कुपवाड़ा, बारामूला, बडगाम, श्रीनगर और पुलवामा जिलों के युवा शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

Share this story