काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री मोदी का होगा अभूतपूर्व स्वागत : दिलीप पटेल
-एयरपोर्ट पर ढोल नगाड़े, बैंड बाजा, डमरू, शंखनाद, हर- हर महादेव के उद्घोष एवं पुष्प वर्षा के बीच होगी अगवानी
वाराणसी, 16 दिसंबर (हि.स.)। देश के तीन राज्यों में भाजपा की ऐतिहासिक विजय के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रविवार को काशी आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री के अभूतपूर्व स्वागत के लिए पार्टी के पदाधिकारियों ने पूरी तैयारी की है। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से लेकर मिंट हाउस,नदेसर से नमोघाट तक हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता एवं काशीवासी प्रधानमंत्री का स्वागत हर हर महादेव के गगनभेदी उद्घोष, ढोल, नगाड़े, बैंड-बाजा, तासा, डमरुओं के निनाद, शंखनाद कर पुष्पवर्षा के बीच करेंगे।
शनिवार को भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने पत्रकारों को प्रधानमंत्री मोदी के दो दिवसीय दौरे की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 दिसम्बर रविवार को अपराह्न में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का काशी आगमन हो रहा है। प्रधानमंत्री एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से सीधे मिंट हाउस स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल प्रस्थान करेंगे। लाल बहादुर अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से मिंट हाउस कटिंग मेमोरियल के बीच अतुलानंद चौराहे, मिंट हाउस सहित जगह जगह बनाए गये स्वागत प्वाइंट पर पार्टी कार्यकर्ता एवं काशी की जनता ढोल नगाड़े के साथ पुष्प वर्षा कर अपने सांसद का जोरदार स्वागत करेंगे।
उन्होंने बताया कि नदेसर स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल में नगरीय क्षेत्र की विकसित भारत संकल्प यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी का प्रधानमंत्रीअवलोकन करेंगे एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नमो घाट पर आयोजित काशी तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होंगे व लोगों से संवाद करेंगे। तत्पश्चात उस दिन रात्रि विश्राम काशी में करेंगे।
क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल ने बताया कि दूसरे दिन 18 दिसम्बर सोमवार को पूर्वाह्न में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उमरहां स्थित स्वर्वेद मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके पश्चात प्रधानमंत्री मोदी सेवापुरी विधानसभा के बरकी में आयोजित जनसभा के लिए प्रस्थान करेंगे। बरकी स्थित जनसभा स्थल पर प्रधानमंत्री मोदी सर्वप्रथम सासंद खेल प्रतियोगिता के विजेताओं से संवाद करेंगे इसके पश्चात ग्रामीण विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे एवं योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। तत्पश्चात प्रधानमंत्री 19154 करोड़ से भी ज्यादा की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे जिसमें 12578.91 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 6575.61 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसके बाद वहां आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
पत्रकार वार्ता में पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, महापौर अशोक तिवारी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवरतन राठी आदि भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।