कसारा के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, कल्याण-नासिक के बीच रेलवे सेवा बाधित
मुंबई, 10 दिसंबर (हि.स.)। कसारा स्टेशन के पास रविवार शाम एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना से कल्याण-नासिक के बीच रेलवे सेवा बाधित हो गई है। मौके पर रेलवे की मरम्मत दल की टीम पहुंच चुकी है और पटरियों से मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने और रेलवे पटरी की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है।
मध्य रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार अधिकारियों ने कहा कि रविवार को शाम करीब 6.31 बजे मालगाड़ी की सात लोडेड वैगन पटरी से उतर गए। इस घटना से कल्याण और नासिक के बीच रेलवे सेवा बाधित हो गई है। लंबी दूरी की गाड़ीयों को फिलहाल रोक दिया गया है और कसारा से कल्याण के बीच लोकल ट्रेन की सेवा भी बाधित हो गई है। घटनास्थल पर रेलवे की मरम्मत टीम पहुंच चुकी है और मौके पर मरम्मत का काम जारी है। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। रेलवे अधिकारी पटरी से उतरने के कारणों की गहन जांच कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।