तिरूपति प्रसादम विवाद पर कर्नाटक के मंत्री का बयान

WhatsApp Channel Join Now
तिरूपति प्रसादम विवाद पर कर्नाटक के मंत्री का बयान


कर्नाटक, 20 सितंबर (हि.स.)। तिरूपति प्रसादम विवाद के बाद भाजपा ने कर्नाटक के सभी मंदिरों के प्रसाद की जांच की मांग की है। इस पर कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि उन्हें सभी भाजपा शासित राज्यों से शुरुआत करनी चाहिए और देखना चाहिए की किस प्रसाद में क्या मिलाया जाता है। उन्होंने कहा कि तिरूपति प्रसादम मामले में जांच होनी चाहिए और सच्चाई सबके सामने आनी चाहिए। इन सभी विषयों के लिए खाद्य नियंत्रण विभाग और संबंधित विभाग के प्रमाणीकरण की क्या प्रक्रिया है, इसकी जांच करनी चाहिए और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसे दंडित किया जाना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि तिरूपति प्रसादम विवाद पर लोगों की नाराजगी बढ़ती ही जा रही है । मंदिर में लड्डुओं में मिलावट की बात आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने की । उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के तिरूपति मंदिर के लड्डू में उपयोग किया गया घी जानवरों की चर्बी और मछली के तेल से बना है । उन्होंने इसे मंदिर की पवित्रता और लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story