कर्नाटक के साथ भेदभाव कर रही है मोदी सरकार : सिद्धारमैया

कर्नाटक के साथ भेदभाव कर रही है मोदी सरकार : सिद्धारमैया
WhatsApp Channel Join Now
कर्नाटक के साथ भेदभाव कर रही है मोदी सरकार : सिद्धारमैया


नई दिल्ली, 07 फरवरी (हि.स.)। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि केन्द्र सरकार राज्य को न तो टैक्स का हिस्सा दे रही है और न ही आर्थिक मदद कर रही है।

सिद्धारमैया ने बुधवार को जंतर-मंतर पर केन्द्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन के दौरान कहा कि कर्नाटक के साथ भेदभाव किया जा रहा है। हमें जो आर्थिक सहयोग केन्द्र की ओर से मिलना चाहिए, वह नहीं मिल मिल रहा है। उन्होंने उदाहरण देकर समझाया कि अगर राज्य टैक्स के रूप में केन्द्र को 100 रुपये देता है तो राज्य को इसमें से 12-13 रुपये ही वापस मिलते हैं।

राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि हमें अपना हक चाहिए। जो नीतियां गुजरात के लिए हैं, वही कर्नाटक के लिए भी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र के बाद टैक्स कलेक्शन में दूसरे स्थान पर हैं तो हमारे साथ अन्याय नहीं होना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष/दधिबल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story