मायावती बोलीं- कांशीराम को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाए

मायावती बोलीं- कांशीराम को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाए
WhatsApp Channel Join Now
मायावती बोलीं- कांशीराम को भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाए


लखनऊ, 09 फरवरी (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सरकार से कांशीराम को भी भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की मांग की है।

मायावती ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट में कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार में जिन भी हस्तियों को भारत रत्न से सम्मानित किया गया है उसका स्वागत है, लेकिन इस मामले में खासकर दलित हस्तियों का तिरस्कार एवं उपेक्षा करना कतई उचित नहीं है। सरकार को इस ओर भी जरूर ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बाबासाहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को लम्बे इंतजार के बाद वीपी सिंह की सरकार ने भारत रत्न से सम्मानित किया था। उसके बाद दलित एवं उपेक्षितों के मसीहा कांशीराम का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं है। उन्हें भी भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story