उप्र के कन्नौज में सड़क हादसा, चार की मौत, एक घायल

WhatsApp Channel Join Now
उप्र के कन्नौज में सड़क हादसा, चार की मौत, एक घायल


कन्नौज, 09 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली से कानपुर जा रहा डीसीएम वाहन उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह सड़क किनारे खड़े केंटनर से टकरा गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

गुरसहायगंज पुलिस थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा सुबह साढ़े 06 बजे के आसपास का है। डीसीएम में चालक समेत कुल पांच व्यक्ति सवार थे। बेकाबू डीसीएम खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसे में जौनपुर के मछली शहर निवासी विपिन कुमार, अमेठी के रमई निवासी सोनू शर्मा, प्रशांत सिंह और संतोष कुमार की मौत हो गई। पवन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको तिर्वा स्थित राजकीय अम्बेडकर कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त डीसीएम को हाइवे से हटवाया।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव झा / दीपक वरुण / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story