कंगना रनौत ने कहा-पंजाब में बढ़ता आतंकवाद और उग्रवाद चिंता का विषय

कंगना रनौत ने कहा-पंजाब में बढ़ता आतंकवाद और उग्रवाद चिंता का विषय
WhatsApp Channel Join Now
कंगना रनौत ने कहा-पंजाब में बढ़ता आतंकवाद और उग्रवाद चिंता का विषय


नई दिल्ली, 06 जून (हि.स.)। बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री और मंडी से नवनिर्वाचित लोक सभा सदस्य कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर वहां तैनात सीआईएसएफ की एक महिलाकर्मी ने थप्पड़ मार दिया। वे शुक्रवार होने वाली भाजपा संसदीय दल की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली आ रहीं थीं। थप्पड़ मारने वाली महिला का कहना है कि वह कंगना के किसान विरोधी बयान से काफी नाराज है। किसान आंदोलन के समय उसकी मां भी धरने पर बैठी थीं। इसलिए उसे कंगना रनौत का बयान नागवार गुजरा था। सीआईएसएफ की महिला को हिरासत में ले लिया गया है और उसके खिलाफ जांच बैठा दी गई है।

इस बीच खुद पर किए गए हमले के बारे में दिल्ली पहुंच कर नवनिर्वाचित लोक सभा सदस्य कंगना रनौत ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा कि वे पूरी तरह से ठीक हैं। उनके पास मीडिया और शुभचिंतकों के लगातार फोन आ रहे हैं। मैं चंडीगढ़ में हुए घटनाक्रम से परेशान नहीं हूं बल्कि मेरी चिंता का विषय यह है कि पंजाब में बढ़ते आतंकवाद और उग्रवाद से हम कैसे निपटेंगे?

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेन्द्र/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story