रास्ता भटकी कंगना रानौत, जाना था बठिंडा, पहुंची जींद

WhatsApp Channel Join Now
रास्ता भटकी कंगना रानौत, जाना था बठिंडा, पहुंची जींद


चंडीगढ़, 27 अक्टूबर (हि.स.)। बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल के मंडी से सांसद कंगना रानौत का काफिला सोमवार को दिल्ली से बठिंडा जाते समय रास्ता भटक गया और हरियाणा के जींद में पहुंच गया। कंगना जींद के विश्राम गृह में करीब 30 मिनट रूकी रहीं।

किसान आंदोलन के दौरान महिलाओं पर टिप्पणी करने के आरोप में कंगना के खिलाफ पंजाब के बठिंडा की अदालत में केस चल रहा है, जिसकी सोमवार को सुनवाई थी। कंगना अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ दिल्ली से बठिंडा के लिए निकलीं। बताया जाता है कि उन्हें दिल्ली से रोहतक और महम होते हुए निकलना था, लेकिन उनका काफिला गलती से दिल्ली-कटरा राजमार्ग पर चढ़ गया। उसके बाद वह सोनीपत से जींद पहुंच गईं। यहां आने के बाद वह करीब आधा घण्टा विश्राम गृह में रुकीं। बाद में कंगना रनौत को जींद से बरवाला के रास्ते फतेहाबाद की ओर रवाना किया गया।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा

Share this story