कल्पतरु दिवस पर नितिन नबीन ने दिल्ली के रामकृष्ण आश्रम में की पूजा-अर्चना

WhatsApp Channel Join Now
कल्पतरु दिवस पर नितिन नबीन ने दिल्ली के रामकृष्ण आश्रम में की पूजा-अर्चना


नई दिल्ली, 01 जनवरी (हि.स.)। कल्पतरू दिवस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन ने गुरुवार को यहां के रामकृष्ण आश्रम का दौरा किया और पूजा-अर्चना की।

इस मौके पर उन्होंने मीडिया से कहा कि आज कल्पतरु दिवस है और इस दिन रामकृष्ण परमहंस जी ने अपने शिष्यों को दिव्य दर्शन दिए थे। इस आश्रम से और रामकृष्ण परमहंस के सभी आश्रमों से आज उनके भक्त उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं और समाज की सेवा निरंतर करते रहने की ऊर्जा पाते हैं। उन्होंने सभी को अंग्रेज़ी नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए देश के विकास में सार्थक योगदान देने का आह्वान किया।

रामकृष्ण मिशन के स्वामी सर्वलोकानंदजी महाराज ने कहा कि नितिन नबीन आज रामकृष्ण मिशन आए। आज का दिन अत्यंत शुभ है, क्योंकि आज के दिन रामकृष्ण परमहंस कल्पतरु (इच्छा-पूर्ति करने वाले वृक्ष) बने थे और उन्होंने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया था। केवल भक्तों को ही नहीं, बल्कि उन्होंने समस्त मानवता को आशीर्वाद दिया। उन्होंने रामकृष्ण परमहंस और स्वामी विवेकानंद से प्रार्थना करते हुए कहा कि उन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी को निभाने के लिए आशीर्वाद दें, ताकि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में उन्हें सौंपे गए दायित्वों का पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निर्वहन कर सकें।”

उल्लेखनीय है कि कल्पतरु दिवस हर साल एक जनवरी को मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर है, जो 1886 में उसी दिन रामकृष्ण परमहंस द्वारा अपने भक्तों को कल्पतरु (इच्छापूर्ति वृक्ष) के रूप में दिव्य आशीर्वाद देने की घटना की याद दिलाता है, जहां उन्होंने अपनी आध्यात्मिक शक्ति प्रकट की और शिष्यों की आध्यात्मिक चेतना को जगाया।

----------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

Share this story