कौस्तव बागची के इस्तीफे पर बोले भाजपा सांसद: कांग्रेस में अच्छा आदमी नहीं रह सकता
कोलकाता, 28 फरवरी (हि.स.)। कलकत्ता हाई कोर्ट के चर्चित वकील और कांग्रेस के चर्चित नेता कौस्तव बागची के इस्तीफे को लेकर भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने बड़ी टिप्पणी की है। बागची ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर कहा है कि तृणमूल जिसने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है, उसके साथ पार्टी का गठबंधन मंजूर नहीं है। इसलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं।
इस पर हिन्दुस्थान समाचार से विशेष बातचीत में ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी बन गई है, जिसमें अच्छे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। वहां जो कोई भी देश, समाज और जनता के लिए चिंतित रहने वाला शख्स है, वह रह नहीं सकता। इसलिए कौस्तव का इस्तीफा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह केवल बंगाल में ही नहीं बल्कि पूरे देश में इसी तरह से लोग कांग्रेस का साथ छोड़ रहे हैं और दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में ऐसे लोगों का तांता लगा हुआ है, जो पार्टी की सदस्यता लेना चाहते हैं।
कौस्तव बागची के संभावित रूप से भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि भाजपा के दरवाजे तो खुले हुए ही है लेकिन यह कौस्तव को तय करना है कि वह कहां जाएंगे और कहां नहीं जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/गंगा/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।