दो दिवसीय असम-मेघालय के दौरे पर शुक्रवार को आएंगे केंद्रीय मंत्री सिंधिया

WhatsApp Channel Join Now
दो दिवसीय असम-मेघालय के दौरे पर शुक्रवार को आएंगे केंद्रीय मंत्री सिंधिया


गुवाहाटी, 11 जुलाई (हि.स.)। शुक्रवार को अपने दो दिवसीय मेघालय और असम के कार्यक्रम के साथ केंद्रीय डोनर मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया शुक्रवार को यहां पहुंचेंगे। शुक्रवार को सिंधिया शिलांग में डोनर सचिवालय में एक बैठक में भाग लेंगे। डोनर मंत्री बनने के बाद अपने पूर्वोत्तर के पहले दौरे के दौरान सिंधिया कल शिलांग में अन्य कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे

शनिवार को सिंधिया गुवाहाटी के दिसपुर स्थित नेड्फी हाउस में एक उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेंगे। इस दौरान सिंधिया स्थानीय नए उद्यमियों को बढ़ावा देने संबंधी संभावनाओं को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा करेंगे। इसके अलावा भी सिंधिया का कई कार्यक्रम निर्धारित है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय / प्रभात मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story