केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने मप्र में किया 6 आधुनिक डाकघरों का लोकार्पण, राष्ट्रीय डाक प्रशिक्षण केंद्र की घोषणा
नई दिल्ली, 11 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय संचार तथा पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि डाक विभाग को आधुनिक, समयबद्ध और नागरिक-केंद्रित सेवा प्रणाली के रूप में विकसित करना सरकार की प्राथमिकता है। मजबूत डाक अवसंरचना, प्रशिक्षित मानव संसाधन और तकनीक आधारित सेवाएं ही भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा कर सकती हैं।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 8 से 11 जनवरी तक मध्य प्रदेश के आधिकारिक दौरे में राज्य में 6 नवीनीकृत और आधुनिक डाकघरों का उद्घाटन किया। उन्होंने शिवपुरी में 111 करोड़ रुपए की लागत से राष्ट्रीय डाक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करने की घोषणा की।
उन्होंने शिवपुरी जिले के कोलारस, जगतपुरा, बदरवास, पिछोर और कट्ठामिल स्थित उप डाकघरों के साथ सिटी पोस्ट ऑफिस का लोकार्पण किया। इन सभी डाकघरों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जहां मेल और पार्सल सेवाओं के साथ-साथ बचत योजनाएं, बीमा, डिजिटल सेवाएं और वित्तीय समावेशन से जुड़ी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वर्तमान में देश में सहारनपुर, वडोदरा, मैसूरु, गुवाहाटी, मदुरै और दरभंगा में कुल 6 डाक प्रशिक्षण केंद्र संचालित हो रहे हैं, जहां हर वर्ष लगभग 2,000 कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाता है और अब तक करीब 18,000 कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में सातवें राष्ट्रीय डाक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की घोषणा करते हुए कहा कि यह केंद्र 111 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनाया जाएगा। इससे शिवपुरी देश के प्रमुख डाक प्रशिक्षण संस्थानों के मानचित्र पर शामिल हो जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस परियोजना को 8 से 12 महीनों के भीतर पूरा किया जाए।
शिवपुरी जिले के पिछोर में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने डाक विभाग की दो नई सेवाओं स्पीड पोस्ट 24 और स्पीड पोस्ट 48 की भी घोषणा की। इन सेवाओं के माध्यम से 24 घंटे और 48 घंटे में सुनिश्चित डिलीवरी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे डाक सेवाओं में तेज, भरोसेमंद और समयबद्ध वितरण के नए मानक स्थापित होंगे।
इसी अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने 2 लाख रुपए की लागत से नवीनीकृत पिछोर उप डाकघर का उद्घाटन किया और 1.11 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत से बनने वाले नए उप डाकघर भवन का शिलान्यास और भूमि पूजन भी किया।
------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रशांत शेखर

