ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की योजनाओं की समीक्षा की

ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की योजनाओं की समीक्षा की
WhatsApp Channel Join Now
ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय की योजनाओं की समीक्षा की


नई दिल्ली, 12 जून (हि.स.)। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम.सिंधिया ने आज बुधवार (12 जून) काे पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) का कार्यभार संभाल लिया। इस दाैरान एक बैठक कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस मौके पर पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (डोनर) डा. मजूमदार और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (डोनर) के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।

कार्यभार संभालने के बाद सिंधिया ने मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और योजनाओं की समीक्षा की। सिंधियां यहां पर पत्रकारों से भी रू-ब-रू हुए। इस मौके पर सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा उत्तर पूर्व क्षेत्र को प्राथमिकता दी है, हम प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा इस क्षेत्र के विकास को गति देना और आधुनिक विकास के नए मानक स्थापित करना हमारा संकल्प है।

हिन्दुस्थान समाचार/ बिरंचि सिंह/अनूप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story