जस्टिस श्रीवास्तव बने राजस्थान हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश
जयपुर, 9 नवंबर (हि.स.)। राजस्थान हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एजी मसीह के सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में पदोन्नत होने के बाद जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। केन्द्र सरकार ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए। यह दूसरा मौका है जब जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने सीजे एजी मसीह सहित दो अन्य सीजे का सुप्रीम कोर्ट जज के तौर पर नियुक्ति के लिए केन्द्र सरकार को सिफारिश भेजी थी। इसके बाद केंद्र सरकार ने सिफारिश स्वीकार कर इनके नियुक्ति वारंट जारी किए। गुरुवार को ही इन्हें सुप्रीम कोर्ट जज के रूप में शपथ दिलाई गई। इसके बाद केन्द्र सरकार ने जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को हाई कोर्ट का एसीजे नियुक्त किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/पारीक/संदीप/दधिबल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।