जस्टिस अरुण पल्ली बने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, शपथ ली

WhatsApp Channel Join Now
जस्टिस अरुण पल्ली बने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस, शपथ ली


श्रीनगर, 16 अप्रैल (हि.स.)। जस्टिस अरुण पल्ली को बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई।

राजभवन में सादे लेकिन प्रभावशाली समारोह में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, हाई कोर्ट के न्यायाधीश, अधीनस्थ न्यायपालिका और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जीएस संधावालिया भी इस अवसर पर मौजूद थे। जस्टिस पल्ली के मूल हाई कोर्ट पंजाब और हरियाणा के वर्तमान और सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के साथ-साथ अधिवक्ता, परिवार और मित्र भी कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस समारोह में शामिल हुए।---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Share this story

News Hub