जेपी नड्डा आज ओडिशा में करेंगे श्री जगन्नाथ मंदिर के दर्शन
नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीयमंत्री जेपी नड्डा आज ओडिशा के दौरे पर पहुंच रहे हैं। वह पुरी जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करने के साथ राज्य के प्रमुख नेताओं से चर्चा भी करेंगे।
भाजपा ने केंद्रीयमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के आज के ओडिशा दौरे का कार्यक्रम एक्स पर साझा किया है। एक्स पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, नड्डा दोपहर डेढ़ बजे श्री जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करने के करीब एक घंटे बाद बुले लिली बीच रिसार्ट में राज्य भाजपा के नेताओं के साथ अहम मसलों पर चर्चा करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।