जेपी नड्डा 2 मई को अररिया से प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में भरेंगे हुंकार

जेपी नड्डा 2 मई को अररिया से प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में भरेंगे हुंकार
WhatsApp Channel Join Now
जेपी नड्डा 2 मई को अररिया से प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में भरेंगे हुंकार


फारबिसगंज/अररिया, 30 अप्रैल(हि.स.)।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2 मई को एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में अररिया में जनसभा को संबोधित करेंगे। जेपी नड्डा सिकटी विधानसभा के धर्मगंज स्थित मेला मैदान में हेलिकॉप्टर के माध्यम से पहुचेंगे, जिसके बाद साढ़े ग्यारह बजे धर्मगंज मेला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसको लेकर अररिया में राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गईं हैं।

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव आगामी सात मई को होने है। अररिया लोकसभा में तीसरे चरण में मतदान होने है। इसको लेकर तैयारियां आखिरी चरण में है। वहीं अररिया से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष में पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, चिराग पासवान, जितन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा, मनोज तिवारी, बिहार के मंत्री मंगल पांडे, विजय चौधरी, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत एनडीए के दर्जनों दिग्गजों ने अलग-अलग तिथियों पर अररिया पहुंचकर यहां के मतदाताओं से प्रदीप कुमार सिंह के समर्थन में वोट देने की अपील कर चुके है।

2 मई को राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन से पूर्व प्रदीप कुमार सिंह ने अररिया के लोगों से इस जनसभा में शामिल होने का निमंत्रण दिया है। इन्होंने कहा कि 2 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी अररिया आ रहे है। इसको लेकर मैं आप तमाम अररिया के मतदाताओ साथियों एवं एनडीए के कार्यकर्ताओं बंधु से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा आयोजित इस जनसभा में उपस्थित होकर जनसभा को सुनने के लिए आमंत्रित करता हूं।

हिन्दुस्थान समाचार/ /गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story