राजधानी के कई बूथ पर भाजपा नेता सुनेंगे प्रधानमंत्री के 'मन की बात'
नई दिल्ली, 29 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को बूथ कार्यकर्ताओं के साथ सुनेंगे। दिल्ली भाजपा ने 'मन की बात' कार्यक्रम सुनने के लिए कई बूथों पर खास आयोजन किया है।
अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को आरके पुरम स्थित कर्नाटक संघ सभागार में कार्यकर्ताओं के साथ 'मन की बात' कार्यक्रम सुनेंगे। इसी स्थान पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा और नई दिल्ली से सांसद बांसुरी स्वराज भी मौजूद रहेंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजयलक्ष्मी/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।