जेपी नड्डा जून तक बने रहेंगे भाजपा अध्यक्ष, राष्ट्रीय परिषद ने दी मंजूरी

जेपी नड्डा जून तक बने रहेंगे भाजपा अध्यक्ष, राष्ट्रीय परिषद ने दी मंजूरी
WhatsApp Channel Join Now
जेपी नड्डा जून तक बने रहेंगे भाजपा अध्यक्ष, राष्ट्रीय परिषद ने दी मंजूरी


नई दिल्ली, 18 फरवरी (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है। दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय परिषद ने कार्यकाल बढ़ाने से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

दरअसल, भाजपा संसदीय बोर्ड ने पिछले साल नड्डा के अध्यक्ष पद पर कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ाने का फैसला लिया था। संसदीय बोर्ड के इस फैसले को रविवार को दिल्ली में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद ने भी अपनी मंजूरी प्रदान कर दी।

राष्ट्रीय परिषद में पेश एक अन्य प्रस्ताव के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल को बढ़ाने और घटाने का फैसला लेने का अधिकार भाजपा संसदीय बोर्ड को दिया गया है। समय और परिस्थितियों के अनुसार यह निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही संसदीय बोर्ड के किसी सदस्य को हटाने और नया सदस्य नियुक्त करने का अधिकार भी पार्टी अध्यक्ष को होगा।

तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को केंद्र सरकार में मंत्री बनाए जाने के बाद जून 2019 में जेपी नड्डा पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने थे। इसके बाद सांगठनिक चुनाव के जरिए 20 जनवरी 2020 को पूर्णकालिक अध्यक्ष बनाए गए। उनका कार्यकाल जनवरी 2024 में खत्म हो रहा था।

हिन्दुस्थान समाचार/विजयलक्ष्मी/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story