आपदा की घड़ी में हिमाचल प्रदेश में न बड़ा गांधी आया न छोटा गांधी : जेपी नड्डा

आपदा की घड़ी में हिमाचल प्रदेश में न बड़ा गांधी आया न छोटा गांधी : जेपी नड्डा
WhatsApp Channel Join Now
आपदा की घड़ी में हिमाचल प्रदेश में न बड़ा गांधी आया न छोटा गांधी : जेपी नड्डा


मंडी, 16 दिसंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल दौरे के दौरान शनिवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। मंडी जिले के सुंदरनगर में एक जनसभा में जेपी नड्डा ने कहा कि आपदा की घड़ी में हिमाचल प्रदेश में न बड़ा गांधी आया न छोटा गांधी आया, पर भाजपा के सभी नेता आए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिमाचल की जनता के लिए केंद्र से बड़ी राशि भेजी। लगभग 1800 करोड़ की राशि आपदा से संबंधित, 2700 करोड़ प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और 200 करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए। मगर कांग्रेस ने इस आपदा की घड़ी में भी बंदरबांट की।

कांग्रेस की गारंटियों पर नड्डा ने कहा कि पूरे देश में आज कांग्रेस की गारंटियां धराशाही हो गई हैं, किसी को उनकी गारंटियों पर विश्वास ही नहीं है। इस अवसर पर नड्डा ने सुंदरनगर जिला कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर का कार्यालय रिकॉर्ड टाइम में बना है। तीन बड़े राज्यों में जीत से कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्साह देखने को मिला है और इस उत्साह से हम 2024 की लड़ाई अग्रिम भूमिका में रहकर लड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि भाजपा देश के सभी जिलों में कार्यालय निर्माण कर रही है। देश में 900 कार्यालय निर्माण का लक्ष्य है, 726 कार्यालय निर्माण हो रहे हैं और 500 से ज्यादा कार्यालय बन कर तैयार हो गए हैं। तीन राज्यों के चुनाव परिणाम चर्चा के विपरीत आए, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में सब सोच रहे थे कि भाजपा की सरकार नहीं बनेगी पर बड़े बहुमत के साथ बनी। आज प्रधानमंत्री मोदी ने देश की राजनीति की संस्कृति बदल दी है।

उन्होंने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी सख्शियत प्रधानमंत्री मोदी हैं और हम उनके सिपाही हैं। देश की सबसे बड़ी गारंटी प्रधानमंत्री मोदी हैं और प्रधानमंत्री पर देश की जनता विश्वास करती है। आज देश की जनता आपका इंतजार कर रही है, आप उनके बीच जाकर तो देखो जनता आशीर्वाद देने को तैयार है। कांग्रेस ने हमेशा जनता को धोखा दिया, बरगलाने की कोशिश की, पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश की जनता की सेवा की और गांव को मजबूत किया।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हमारा प्रत्याशी कमल का फूल है और हमें कमल के फूल को जिताकर लोकसभा में भेजना है। आने वाले लोकसभा चुनाव में हमें एक बार फिर चौका लगाना है और चारों सीटें जितनी है। कांग्रेस में हमेशा जनता को झूठ बोलकर वोट बटोरने की राजनीति की है। सड़क निर्माण के लिए चूना लगाना, पानी के लिए पाइप बिछाना सब नाटक किया। असल में अगर किसी ने घर-घर सड़क व जल पहुंचने का कार्य किया तो वह मोदी सरकार है। अब झूठ की राजनीति समाप्त हो गई है और राजनीति में नया युग प्रारंभ हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/उज्जवल/पवन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story