वीर बाल दिवस पर जेपी नड्डा ने शीश गंज साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था
Dec 26, 2025, 23:40 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। वीर बाल दिवस पर शुक्रवार की शाम भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुद्वारा शीश गंज साहिब में मत्था टेका एवं सत्संग का आशीष प्राप्त किया।
शुक्रवार को एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि इस अवसर पर गुरु श्री गोबिन्द सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों- बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह की पावन स्मृतियों को नमन किया।
गुरु तेगबहादुर जी के अमर बलिदान का प्रतीक गुरुद्वारा शीश गंज साहिब हमें हमारी महान संस्कृति की रक्षा के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा प्रदान करता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

