तमिलनाडु के तेनकाशी निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा अध्यक्ष नड्डा का रोड शो

तमिलनाडु के तेनकाशी निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा अध्यक्ष नड्डा का रोड शो
WhatsApp Channel Join Now
तमिलनाडु के तेनकाशी निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा अध्यक्ष नड्डा का रोड शो


तमिलनाडु के तेनकाशी निर्वाचन क्षेत्र में भाजपा अध्यक्ष नड्डा का रोड शो


चेन्नई, 16 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंंगलवार को अपना दूसरा रोड शो तेनकाशी में किया। इससे पूर्व उन्होंने रामनाथपुरम में गठबंधन सहयोगी पूर्व मुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम के समर्थन में रोड शो किया।

मंगलवार दोपहर भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने तेनकाशी में रोड शो किया। इस दौरान तेनकाशी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार वी. जॉन पांडियन उनके साथ थे। दोपहर की तेज धूप के बावजूद काफी संख्या में समर्थकों ने रोड शो में हिस्सा लिया। हालांकि रामनाथपुरम की तरह नड्डा ने यहां जनता में किसी प्रकार का संवाद नहीं किया। उन्होंने हाथ जोड़ कर भीड़ का अभिवादन किया।

तेनकाशी तमिलनाडु के 38 जिलों में से एक है, जो तिरुनेलवेली जिले से अलग कर बनाया गया था। तेनकाशी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र तमिलनाडु के 39 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में एक है।

हिन्दुस्थान समाचार/आरबी चौधरी/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story