तीन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' का उद्घाटन देश की विकास यात्रा में एक नया अध्याय : जेपी नड्डा

WhatsApp Channel Join Now
तीन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' का उद्घाटन देश की विकास यात्रा में एक नया अध्याय : जेपी नड्डा


नई दिल्ली, 31 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को तीन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा उत्तर से दक्षिण भारत को जोड़ने वाले तीन 'वंदे भारत एक्सप्रेस' का उद्घाटन अत्याधुनिक ट्रेनों के संचालन की दृष्टि से देश की विकास यात्रा में एक नया अध्याय है।

नड्डा ने राज्यों के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि मदुरै- बेंगलुरू, चेन्नई- नागरकोविल और मेरठ- लखनऊ के बीच इन वंदे-भारत ट्रेनों का विस्तार, आधुनिकता व रफ्तार, मोदी जी के नेतृत्व में 'विकसित भारत' के लक्ष्य की ओर बढ़ते कदम का प्रतिबिंब है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में निरंतर रेलवे के ऐतिहासिक कायाकल्प के लिए उनका आभार प्रकट करता हूँ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजयालक्ष्मी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story